यह भारत की एक प्रमुख नदी घाटी परियोजना हैं। वेतबा नदी पर बने माताटीला बांध का निर्माण 1958 ई. में मध्यप्रदेश सरकार की सहायता से किया गया था। देवगढ़ से 93 किलोमीटर की दूरी पर स्थित यह जगह लगभग बीस वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में फैली हुई है। इस जगह पर काफी संख्या में छोटे-छोटे पर्वत है जो इस जगह की खूबसूरती को और अधिक बढ़ाते हैं। यहां घूमने के लिए उचित समय सितम्बर से मई है।यह बेतवा नदी पर ललितपुर जिले में स्थित है। माताटीला बांध से 163.60 लाख घन मी पेयजल उपलब्ध होता है इस परियोजना से झांसी ,जालौन,हमीरपुर,ग्वालियर जिले लाभान्वित होते है It is a major river valley project in India. The Matatila Dam on the Waitaba River was constructed in 1958 AD with the help of the Government of Madhya Pradesh. Located at a distance of 93 km from Deogarh, this place is spread over an area of about twenty square kilometers. There are a large number of small mountains at this place which further enhance the beauty of this place. The best time to visit here is from September to May. It is located in Lalitpur...
The Matatila Dam on the Betwa River is a very good tourist place. District in Lalitpur, India
Comments
Post a Comment